Saturday 27th of July 2024

मणिपुर के नरंसेना में कुकी उग्रवादियों का हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 27th 2024 11:18 AM  |  Updated: April 27th 2024 11:18 AM

मणिपुर के नरंसेना में कुकी उग्रवादियों का हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

ब्यूरोः मणिपुर के नरंसेना में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार आधी रात से लेकर सुबह 2:15 बजे तक कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया। शहीद हुए जवान सीआरपीएफ की 128 बटालियन के सदस्य थे, जो राज्य के बिष्णुपुर जिले के नरंसेना इलाके में तैनात थे। 

हमले के बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अधिक मतदान हुआ इस बीच मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान बाहरी मणिपुर में अधिक मतदान और हिंसा की कम घटनाओं पर प्रकाश डाला। 

मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि हमें करीब एक घंटे पहले मिली अंतिम रिपोर्ट तक मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत के आसपास था और कोई बड़ी गड़बड़ी की खबर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक मतदान केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM) में खराबी की एक घटना की सूचना मिली, लेकिन कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network