Sunday 26th of January 2025

Lok Sabha Phase 2 Election: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू, मतदान शुरू होते ही लगने लगीं लंबी कतार

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  April 26th 2024 07:56 AM  |  Updated: April 26th 2024 07:56 AM

Lok Sabha Phase 2 Election: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू, मतदान शुरू होते ही लगने लगीं लंबी कतार

ब्यूरो: 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सेकेंड फेज की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे खत्म होगी। इस फेज में लोकसभा अध्यक्ष, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारे हैं। राहुल गांधी की वायनाड, शशि थरूर की तिरुअनंतपुरम और हेमा मालिनी मथुरा सीट से मैदान में हैं।

इससे पहले 19 अप्रैल को पहले फेज की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। आज के बाद 5 फेज की वोटिंग 1 जून तक खत्म होगी। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी। पहले इस फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे।

आउटर मणिपुर के कुछ हिस्सों में आज फिर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर दो फेज में चुनाव कराने की घोषणा की थी।

PTC NETWORK
© 2025 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network