Saturday 27th of July 2024

Arvind Kejriwal Road Show: पीएम मोदी अगले साल हो रहे हैं रिटायर, रोड शो में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 11th 2024 09:15 AM  |  Updated: May 11th 2024 01:58 PM

Arvind Kejriwal Road Show: पीएम मोदी अगले साल हो रहे हैं रिटायर, रोड शो में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

ब्यूरोः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके में हनुमान मंदिर पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की है। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे।

यह मंदिर सीएम केजरीवाल के लिए बेहद खास माना जाता है। संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन के दौरान उनकी पत्नी और पार्टी के कई अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। बता दें केजरीवाल 40 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं।  

शनि मंदिर में की केजरीवाल ने की पूजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से बाहर आने के बाद पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा की। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ नवग्रह मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की। इस दौरान सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी अगले साल हो रहे हैं रिटायर: सीएम केजरीवाल

रोड शो में सीएम केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल किया कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? आप सोच रहे होंगे कि नरेंद्र मोदी पीएम होंगे, लेकिन नहीं मोदी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं। पीएम मोदी ने बीजेपी के अंदर खुद नियम बनाया कि 75 साल होने पर रिटायर किया जाएगा। पहले लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया और फिर मुरली मनोहर जोशी को रिटायर किया। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे में बीजेपी की सरकार बनती है तो गृह मंत्री अमित शाह देश के पीएम हो सकते हैं।

दक्षिणी दिल्ली में एक रोड शो करेंगे केजरीवाल

इसके साथ शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब समकक्ष भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली में एक रोड शो करेंगे। तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप समर्थकों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया और कहा कि देश को बचाने के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा। देश के 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा, अब मैं आ गया हूं। पूरे भारत से करोड़ों लोगों ने अपना आशीर्वाद भेजा है।  

बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 40 दिन की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को समाप्त हो गई, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उत्पाद शुल्क नीति मामले में 1 जून तक जमानत दे दी। अदालत के आदेश के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को 2 जून तक तिहाड़ जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा।  

अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। 
  • दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आएंगे। 
  • फिर पार्टी के संयोजक केजरीवाल लोकसभा चुनाव में पहली बार एक रोड शो करेंगे। 
PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network