Saturday 27th of July 2024

Chhattisgarh News: नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 30th 2024 02:59 PM  |  Updated: April 30th 2024 02:59 PM

Chhattisgarh News: नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

ब्यूरोः छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में आज यानी मंगलवार सुबह से नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में कम से कम 7 नक्सली मारे गए। 

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सीमा के पास टेकमेटा के एक जंगल क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे गोलीबारी हुई, जहां स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। इस दौरान नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के टेकमेटा इलाके में माओवादियों को घेर लिया है। इसके बाद मंगलवार की सुबह जब सुरक्षा बल इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस फायरिंग में 7 नक्सली मारे गए।

अधिकारियों ने घटनास्थल से 2 महिलाओं समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद किए। साथ ही एक एके-47 राइफल और अन्य हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया। मृतक नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

2024 में 88 नक्सली मारे गए 

बता दें छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों में इस साल मारे गए नक्सलियों की कुल संख्या 88 हो गई है। वहीं, 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली भी मारे गए थे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network