Sunday 26th of January 2025

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, बेटे की जीत पर पिता ने की पीटीसी न्यूज से खास बातचीत |

Published by:  Deepak Kumar   |  August 13th 2024 04:46 PM  |  Updated: August 13th 2024 04:46 PM

नीरज के पापा सतीश चोपड़ा ने कहा.... ‘’ये छोटी उप्लबधि नहीं , बच्चें ने मेहनत की है’’ ''हम सिल्वर मेडल से संतुष्ट है'' नीरज के पापा ने पाकिस्तान के विजेता की तारीफ की... 'अपने देश को जीताने के लिए अरशद नदीम ने काफी मेहनत की'... ''सभी अपने देश को जिताने के लिए मेहनत करते है'' ''नीरज के सम्मान की तैयारी धूमधाम से करेंगें' नीरज की माता सरोज देवी ने कहा, हम सिल्वर में भी बहुत खुश...

PTC NETWORK
© 2025 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network