लद्दाख में कारगिल है, जहां 3 मई 1999 को कारगिल के ऊंचाई वाले इलाकों में पाकिस्तानी घुसपैठियों की मौजूदगी का खुलासा हुआ था। पाकिस्तान के साथ कारगिल की ये लड़ाई लगभग 60 दिनों तक चली और 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तानी सेना को परास्त कर विजय हासिल की थी। 26 जुलाई ही वह दिन था जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई चौकियों पर तिरंगा फहराया था।