Saturday 14th of September 2024

Punjab Petrol-Diesel Price Hike: पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, भगवंत सरकार ने बढ़ाया VAT

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 05th 2024 01:43 PM  |  Updated: September 05th 2024 03:25 PM

Punjab Petrol-Diesel Price Hike: पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, भगवंत सरकार ने बढ़ाया VAT

ब्यूरोः पंजाब के लोग महंगाई का बोझ बढ़ गया है। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। आज यानी गुरुवार को हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये और डीजल से 392 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। लोगों पर महंगाई का बोझ डालने के सवाल पर चीमा ने कहा कि इससे आने वाला पैसा पंजाब के विकास पर खर्च किया जाएगा।

इसके अलावा वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपये प्रति यूनिट की राहत दी थी। यह दोहरी सब्सिडी थी। सरकार ने इसे बंद कर दिया है। हालांकि, हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना जारी रहेगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network