Saturday 14th of September 2024

एयर इंडिया एक्सप्रेस के काउंटर स्टाफ पर महिला यात्री ने किया हमला, इस एयरपोर्ट पर हुई घटना

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 04th 2024 02:50 PM  |  Updated: September 04th 2024 03:12 PM

एयर इंडिया एक्सप्रेस के काउंटर स्टाफ पर महिला यात्री ने किया हमला, इस एयरपोर्ट पर हुई घटना

ब्यूरोः मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस काउंटर पर एक महिला यात्री ने एक महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद में यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ये घटना रविवार की बताई जा रही है।

इस घटना पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 1 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर एक यात्री ने हमारे ग्राउंड ऑपरेशन पार्टनर के एक महिला कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया। ड्यूटी मेनेजर ने तुरंत सीआईएसएफ को सूचित किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया।।

एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने मेहमानों और कर्मचारियों और हमारे भागीदारों की सुरक्षा और भलाई को खतरे में डालने वाले किसी भी व्यवहार के प्रति अपने शून्य-सहिष्णुता दृष्टिकोण को दोहराता है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network