Wednesday 16th of October 2024

Karan Aujla: लंदन कॉन्सर्ट में गायक करण औजला के चेहरे पर मारा जूता, गुस्साए सिंगर ने कहे अपशब्द

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 07th 2024 05:34 PM  |  Updated: September 07th 2024 05:34 PM

Karan Aujla: लंदन कॉन्सर्ट में गायक करण औजला के चेहरे पर मारा जूता, गुस्साए सिंगर ने कहे अपशब्द

ब्यूरोः पंजाबी गायक करण औजला इन दिनों यूके दौरे पर हैं। लंदन में उनका कॉन्सर्ट चल रहा था। इसी बीच किसी ने उन पर जूता फेंक दिया। गुस्साए करण औजला मंच से ही अपशब्द कहने लगे और जूता फेंकने वाले शख्स को मंच पर आने की चुनौती दे डाली।

करण औजला लंदन शो के दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ। आपको बता दें कि इसी दौरान बाईं ओर से एक सफेद जूता मंच की ओर आया और सिद्धि करण औजला के चेहरे पर लगा, जिसके बाद करण औजला नाराज हो गए।

इस घटना पर गायक ने क्या कहा? 

करण औजला ने सबसे पहले स्टेज से गाली देते हुए कहा- रुको...ये कौन था, मैं तुम्हें स्टेज पर आने के लिए कह रहा हूं। आपने ऐसा क्यों किया? ऐसा मत करो आदर।

वर्ल्ड टूर पर हैं करण औजला

करण औजला इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं। वह कुछ दिनों से यूके में हैं और एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। वह आने वाले दिनों में लंदन और बर्मिंघम के अलावा ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी शो कर रहे हैं। वह इस साल के अंत में दिल्ली में 2 शो भी करने वाले हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network