Wednesday 16th of October 2024

कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर वोटिंग जारी, आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  October 01st 2024 08:26 AM  |  Updated: October 01st 2024 08:26 AM

कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर वोटिंग जारी, आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स

ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसमें 39.18 लाख वोटर्स शामिल होंगे। तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं। गृह मंत्री शाह ने X पर कहा- ऐसी सरकार चुनें, जो अलगाववाद-परिवारवाद को दूर रखे।

थर्ड फेज में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति और 67 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू के नगरोटा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा की सबसे ज्यादा 126 करोड़ संपत्ति है। इस फेज में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी चुनावी मैदान में है। एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

नॉर्थ कश्मीर की लंगेट सीट से इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बारामूला से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 18 सितंबर को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38% वोटिंग हुई। वहीं 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31% मतदान हुआ।

मैं सभी मतदाताओं से आगे आकर मतदान करने का अनुरोध करता हूं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। ​​उन्होंने कहा, "आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का तीसरा और आखिरी चरण है। मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आकर मतदान करने का अनुरोध करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि पहली बार मतदान करने जा रहे युवा साथियों के अलावा महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी।"

सुरक्षा बलों की 400 से अधिक कंपनियां तैनात

सुरक्षित मतदान माहौल सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक और सशस्त्र पुलिस कर्मियों सहित सुरक्षा बलों की 400 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network