Saturday 14th of September 2024

कोलकाता में निर्भया जैसी घटना, डॉक्टर के साथ पहले की दरिंदगी, फिर हत्या

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 10th 2024 04:36 PM  |  Updated: August 10th 2024 04:36 PM

कोलकाता में निर्भया जैसी घटना, डॉक्टर के साथ पहले की दरिंदगी, फिर हत्या

ब्यूरोः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इस सरकारी हॉस्पिटल में शुक्रवार को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की डेड बॉडी मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

शुरुआती ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक लेडी डॉक्टर की आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ और होठों पर चोटें हैं। कोलकाता पुलिस ने फिलहाल हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच के लिए एस आई टी का गठन कर दिया है। पुलिस के अनुसार मामला सुसाइड का नहीं है। रेप के बाद हत्या हुई है। पुलिस ने इस पूरे मामले में पहले एक शख्स को हिरासत में लिया जिसे आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार चारों तरफ से घिरती हुई नजर आ रही है। इस घटना के बाद से मेडिकल छात्र के अलावा भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों ने कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा अब इस पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग कर रही है।

जांच के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैंः प्रिंसिपल 

घटना के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संदीन घोष ने कहा है कि पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि महिला के साथ क्या हुआ है। हम जांच को लेकर सभी कदम उठा रहे हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network