Saturday 14th of September 2024

Delhi Crime News: द्वारका में हमलावरों ने व्यक्ति पर किया चाकू से हमला, CCTV फुटेज आया सामने

Reported by: PTC Bharat Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 07th 2024 04:52 PM  |  Updated: August 07th 2024 04:52 PM

Delhi Crime News: द्वारका में हमलावरों ने व्यक्ति पर किया चाकू से हमला, CCTV फुटेज आया सामने

ब्यूरोः दिल्ली के द्वारका के बिंदापुर इलाके में तीखी बहस के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिंदापुर गांव का रहने वाला संदीप अपने भाई के साथ मंगलवार रात को पैदल जा रहा था, तभी उसकी टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे तीन-चार लोगों से हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई और हमलावर ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया। राहगीरों के बीच-बचाव करने पर हमलावर भाग गए। 

इस मामले पर पुलिस ने कहा कि पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC Bharat. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network